गंगा के रौद्र रूप लेते ही इन अधिकारियों ने संभाला मोर्चा! बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लिया हालात का जायजा

 

DM और SSP ने आपदा से निपटने को दिए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश

ऋषिकेश, 14 अगस्त। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा के रौद्र रूप ले लिया है। त्रिवेणी घाट में गंगा का जलस्तर बढ़ने से आरती स्थल से लेकर गंगा सभा के कार्यालय और पार्किंग स्थल जलमग्न हो चुका है। गंगा के तटीय इलाकों में बाढ़ के खतरे की संभावना को देखते हुए सतर्क हुए जिलाधिकारी दून सोनिका और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने रानीपोखरी, रायवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश में बारिश से प्रभावित और गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।
जलभराव वाले क्षेत्र रायवाला में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। रायवाला क्षेत्र में बारिश के पानी में डूबे इलाकों से पानी हटाने के लिए दो पंप लगाए गए हैं। दो और नए पंप लगाए जाएंगे। मौके पर एसडीएम ऋषिकेश सौरभ सिंह असवाल, एसडीओ सिंचाई विभाग अनुभव नौटियाल आदि मौजूद रहे।
वहीं, सोमवार को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने गहनता से निरीक्षण कर अधीनस्थों को तटीय क्षेत्र में निगरानी बरतने के निर्देश दिए। मौके पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकार संदीप नेगी, कोतवाल केआर पांडे, वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला आदि मौजूद रहे।

यह खबरें भी है…..
खतरा बढ़ने पर खाली होंगे तटीय इलाके
ऋषिकेश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने त्रिवेणी घाट निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को बताया कि बाढ़ का खतरा बढ़ने पर गंगा से सटे आबादी वाले इलाकों को खाली कराया जाएगा। लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए शहर में धर्मशालाएं और अन्य सार्वजनिक स्थान चिन्हित किए गए हैं। बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन रात 12 बजे के बाद टिहरी बांध से पानी छोड़ने के कारण मंगलवार तड़के गंगा के जलस्तर में फिर वृद्धि हो सकती है इसके लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीम अलर्ट पर है।

पानी में डूबी कार को बमुश्किल निकला
सोमवार सुबह अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से त्रिवेणी घाट स्थित पार्किंग पूरी तरह से जलमग्न हो गई। पार्किंग में खड़ी एक कार और बाइक को पानी में डूबते देख हरकत में आए जल पुलिस के जवानों ने बमुश्किल रस्सियों और अन्य आपदा उपकरण के मदद से कार और बाइक को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर लाए। जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं ने बताया कि कर स्वामी का कुछ पता नहीं चल सका है।

श्रद्धालुओं को त्रिवेणी घाट में जाने से रोका
ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट में गंगा के उफनने के बाद सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने त्रिवेणी घाट चौकी से पहले बैरीकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं को त्रिवेणी घाट में पूजा अर्चना व गंगा आचमन आदि के लिए जाने से रोका। रोक लगाने के दौरान कुछ लोग पुलिस से उलझते भी नजर आए। इस दौरान बैरिकेडिंग के पास लोगों की भीड़ लगी रही। कुछ लोग गंगा के रौद्र रूप को मोबाइल के कैमरे में कैद करते भी नजर आए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद