ऋषिकेश। यमकेश्वर विकासखंड के जोगियाना, मोहनचट्टी में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन के बाद दूसरे दिन मलबे में दबे दो लोगों के शव एसडीआरएफ ने बरामद किए हैं। बीते 14 अगस्त सोमवार को ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प का एक हिस्सा ढहने से यहां ठहरे कुछ लोग मलबे के नीचे दब गए थे।
मामले का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने स्थानीय पुलिस व SDRF टीम को तत्काल घटनास्थल पर गहनता से सर्चिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था।
घटना के बाद से SDRF टीम गहन सर्चिंग में जुटी और देर रात ही मलबे में दबे हुए एक शव को बरामद किया था। अन्य की तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन मंगलवार को दूसरे दिन भी निरंतर जारी रहा।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि लगातार दूसरे दिन चले तलाशी अभियान में मलबे में दबे दो ओर शव बरामद किए हैं। सर्चिंग को प्रभावी बनाने के लिए एसडीआरएफ की 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने एडवांस सर्चिंग उपकरणों( थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग डिवाइस इत्यादि) के साथ कार्रवाई की। एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 2 शव, जिसमें एक महिला और एक पुरुष हैं। अन्य लापता लोगों की तलाशी के लिए सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है।