देहरादून। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला, ऋषिकेश के जवान सुमित नेगी को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पदक से नवाजा है। पुलिस मुख्यालय देहरादून में एसडीआरएफ जवान को CM सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि एसडीआरएफ जवान सुमित नेगी वर्ष 2014 से लगातार एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनके द्वारा उत्तराखंड के साथ साथ उत्तराखंड के बाहरी प्रदेशों पटना बिहार, आंध्र प्रदेश व उत्तर प्रदेश में भी रेस्क्यू अभियान में अहम भूमिका निभाई गई। इस बीच के इनके द्वारा अनेक लोगों की जान बचाई गई। जून में त्रिवेणी घाट के पास गंगा नदी में स्नान के दौरान डूब रहे चार युवकों को सुमित नेगी के द्वारा खुद की जान की परवाह ना करते हुए गंगा में छलांग लगाकर सकुशल बाहर निकाल लाए। यही नहीं अन्य एक युवक जो की नदी की गहराइयों में ओझल हो गया था को एसडीआरएफ जवान सुमित द्वारा तुरंत डीप डाइविंग के माध्यम से निकालकर अस्पताल भेजा गया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि सुमित द्वारा जन जागरूकता अभियान के माध्यम से स्कूल कॉलेज एवं सरकारी संस्थानों में जन जागरूकता एवं आपदा संबंधी प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।
गंगा में डूब रहे 5 लोगों को बचाने वाले एसडीआरएफ जवान सुमित नेगी को मिला अवार्ड! 15 अगस्त में CM सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा
