देहरादून, 16 अगस्त। देहरादून से सवारिया लेकर दिल्ली जा रही रोडवेज बस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक समेत कई लोगों के चोटिल होने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि हादसा चलती बस में अचानक चालक की तबियत बिगड़ने से हुआ है। पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के करीब 4:45 बजे 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस संख्या यूपी 78 Ht-9647 का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर थाना क्लेमेंटटाउन से पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। चंद्रबदनी चौक मारुति सुजुकी शोरूम के सामने रोड की दूसरी साइड में अप रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त मिली। बस में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर पुलिस तत्काल राहत बचाव बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस को जानकारी मिली कि दुर्घटनाग्रस्त बस आईएसबीटी देहरादून से दिल्ली जा रही थी, जिसमें 15 से 20 लोग सवार थे। हादसे की वजह बस चला रहे 40 वर्षीय चालक राहुल कि अचानक तबियत बिगड़ना बताया जा रहा है, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाली के ऊपर चढ़ गई। हादसे में चालक और एक सवारी महेंद्र के घायल होना बताया जा रहा है। जबकि अन्य सवारियों को हल्की-फुल्की खरोच आई हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
(दुर्घटनाग्रस्त बस की फाइल फोटो)