यह भी पढ़िए…यमकेश्वर हाईस्कूल पटना में विद्यार्थियों ने हाथ में मिट्टी लेकर यह शपथ ली
ऋषिकेश, 16 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ऋषिकेश नगर निगम परिसर में वीर शहीदों की स्मारिका स्थापित की गई। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने पंचप्रण की शपथ ली। बुधवार को ऋषिकेश नगर निगम के उद्यान परिसर में शहीद स्मारिका का अनावरण मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल और सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने नगर निगम कर्मियों को मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।
सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि शहीद स्मारिका में ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के वीर शहीदों के नाम अंकित किए गए हैं ताकि भावी पीढ़ी उनका स्मरण कर सके।
मौके पर नगर निगम कर्मी सुनील गौड़, अभिषेक मल्होत्रा, ललित उनियाल, गुरमीत सिंह, कुलदीप कुमार पांडे, प्रमोद थापा, तूलिका तिवारी आदि मौजूद रहे।
वहीं, हाईस्कूल पटना यमकेश्वर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थियों ने एक हाथ मे माटी व दूसरे हाथ मे तिरंगा लेकर अपने गांव की माटी व अपने क्षेत्र के पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा ली।
इस दौरान विद्यालय व उसके आसपास आम, अमरूद, आंवला व लीची के फलदार पौधे लगाये गए। प्रधानाध्यापक कुंवर सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। विज्ञान शिक्षक अशोक क्रेजी ने बच्चों को पेड़ पौधों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए बच्चों से वर्ष में कम से कम एक पेड़ अपने जन्मदिन के अवसर लगाने को कहा। मौके पर विद्यालय के अध्यापक शुकदेव चंद, अंजना बिष्ट उर्मिला नेगी, बीना, पूर्व प्रधान पुष्कर भंडारी मौजूद रहे।