ऋषिकेश। देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी इलाके से 2 दिन पहले संदिग्ध हालत में लापता एक व्यक्ति की बाइक ऋषिकेश में बैराज कॉलोनी स्थित मंदिर के पास लावारिस हालत में मिली है। बैराज कॉलोनी गंगा के किनारे स्थित है। लिहाजा लापता व्यक्ति के डूबने की आशंका के चलते एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया 2 दिन से गायब चले रहे मनोज पटवाल (45) पुत्र नारायण पटवाल निवासी अजबपुर कलां, देहरादून की गुमशुदगी परिजनों ने थाना नेहरू कॉलोनी में दर्ज कराई थी। उक्त व्यक्ति की बाइक पशुलोक बैराज कॉलोनी स्थित मंदिर के पास देखी गई, इसी आशंका पर नदी में सर्च किया जा रहा है। बताया कि परिजन भी मौके पर मौजूद हैं। एसडीआरएफ ढालवाला टीम सभी संभावित स्थानों पर सजन तलाशी अभियान चला रही है।
Breaking: दून से लापता व्यक्ति की बाइक यहां नदी किनारे मिली! डूबने की आशंका सर्च ऑपरेशन जारी
