पात्र बाढ़ प्रभावितों को मिलेगा 25 सौ अहैतुक धनराशि का चेक
ऋषिकेश, 17 अगस्त। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से राशन दिया जा रहा है। गुरुवार को ऋषिकेश तहसील में मुफ्त का राशन लेने के लिए भीड़ उमड़ी। तहसील कर्मी राशन के लिए पात्र लोगों की सूची का सत्यापन करने के बाद बारी-बारी से राशन किट (चावल, आटा, दाल, सरसों, रिफाइंड तेल, मसाले आदि) वितरित करते। इस बीच यहां मौजूद लोगों में जल्दी राशन लेने की होड़ में मारामारी होने लगी, जिससे अव्यवस्था फैल गई। शोर-शराबा सुनकर पीआरडी और होमगार्ड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि बारिश से प्रभावित हजारों लोगों को चिन्हित करने के बाद जरूर का सामान उन्हें दिया जा रहा है। राशन वितरण पिछले 2 दिन से किया जा रहा है। बताया कि बाढ़ प्रभावितों को 25 सौ रुपए अहैतुक धनराशि के चेक भी तैयार हो गए हैं। जिनके नाम सत्यापन के बाद सूची में शामिल होंगे उन्हें यह चेक वितरित किए जाएंगे।