ऋषिकेश, 17 अगस्त। रामझूला पुल पर गुरुवार से दुपहिया वाहनों की आवाजाही अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित कर दी गई है। हालांकि पुल पर लोग पैदल आ जा सकेंगे। प्रशासन ने यह निर्णय झूला पुल के एक छोर के पिलर के पास की प्रोटेक्शन वॉल ढहने के बाद लिया है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों हुई मूसाधार बारिश और गंगा का जलस्तर बढ़ने से रामझूला पुल का मुनिकीरेती की तरफ वाले छोर पर झूला पुल के पिलर के पास की प्रोटेक्शन वॉल ढह गई है।
गुरुवार सुबह चौंकाने वाला मामला सामने आने पर लक्ष्मण झूला प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने अधीनस्थों के साथ राम झूला पुल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस दौरान मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश साह और अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी भी मौके पर पहुंचे। संयुक्त रूप से राम झूला पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। अधिक वर्षा होने पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से झूला पुल के पिलर के पास प्रोटेक्शन वॉल ढहना पाया गया है। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीनगर, गढ़वाल एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद सुझाव दिया कि अभी पुल पर केवल पैदल यात्रियों को ही चलने दिया जाए। किसी भी
वाहन के चलने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए। 2 से 3 दिन में जलस्तर कम होने पर पुनः स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
फिलहाल रामझूला पुल से केवल पैदल यात्रियों को ही आने जाने दिया जा रहा है। एहतियात बरतते हुए यातायात नियंत्रण के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।