ऋषिकेश। भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।
गुरुवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष का जन्मदिन केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। तुम जियो हजारों साल नारे के बीच कार्यकर्ताओं जिलाध्यक्ष राणा को बधाई दी। नेभारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा जी का शुभ जन्मदिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता जिला कार्यालय में उपस्थित हुए और पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला पहनाकर के जिला अध्यक्ष का स्वागत किया एवं बधाई दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यालय में जन्मदिन मनाने के पीछे उद्देश्य यह था कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के कार्य से तो कार्यालय में एकत्रित होते ही हैं। कभी ऐसी खुशी के मौके पर भी एकत्रित हो और सभी के बीच प्यार प्रेम बना रहे।
मौके जिला महामंत्री दीपक धमीजा, राजेंद्र तड़ियाल, मनोज ध्यानी, जिला मीडिया प्रभारी नीलम काला चमोली, कविता शाह, राहुल अग्रवाल, कपिल गुप्ता, पुष्पा प्रजापति, पंकज शर्मा, दिनेश सजवाण, नरेंद्र नेगी, जितेंद्र अग्रवाल, दिनेश पयाल, दिनेश सती, रोमा सहगल, भावना किशोर, विनोद भट्ट, मोनिका गर्ग आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तुम जियो हजारों साल! धूमधाम से मनाया Distric president का बर्थडे
