देहरादून। शराब पीकर एक हॉस्टल के सामने सड़क पर हुड़दंग मचाना चार छात्रों पर भारी पड़ा। पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान किया है। उक्त छात्र प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नामी गिरामी कॉलेज में पढ़ते हैं।
प्रेमनगर थाना पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में नशे की हालत में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी क्रम में सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम ने पौंधा में स्थित स्टेन्जा हॉस्टल के बाहर सड़क पर सरेआम शराब पीकर हडुदंग करते हुये चार छात्रों को अन्तर्गत धारा 151 /107/116 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में 3 छात्रों ने पुलिस को बताया कि वे UPES कॉलेज और एक अन्य UIT केहरी गांव देहरादून का छात्र है।
थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि तीन छात्र मूल रूप से हरियाणा और एक छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सभी यहां देहरादून शिक्षा ग्रहण के लिए आए हैं। चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यहां नशे में धुत 4 छात्र मचा रहे थे हुड़दंग! पुलिस ने किया गिरफ्तार
