ऋषिकेश। श्यामपुर चौकी क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में गहनें देखने के बहाने शातिर महिला और एक पुरुष ने लाखों के गहने उड़ा लिए। ज्वेलर्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चार लाख के गहने बरामद किए हैं। घटना में प्रयुक्त कार सीज कर दी है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी केआर पांडेय ने बताया कि सरत सिंह पंवार पुत्र बलबीर सिंह पंवार निवासी प्रगतिपुरम लक्कड़ घाट रोड, श्यामपुर ऋषिकेश ने तहरीर देकर बताया था कि 17 अगस्त 2023 को अज्ञात लोग ज्वेलरी देखने के बहाने लाखों के गहने लेकर चंपत हो गए हैं। पुलिस ने मामले में संबंधित धारों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एक टीम गठित की गई। छानबीन में जुटी पुलिस को रविवार उस समय सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के पास से रोहित उर्फ नन्हे पुत्र राम सिंह निवासी आजाद नगर थाना गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश और सुनीता पत्नी राजकुमार निवासी अब्दुल्ला बाड़ा, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को घटना में प्रयुक्त कार के साथ धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की वजह से ज्वेलरी शॉप से उड़ाई करीब 4 लाख के गहने बरामद किए हैं।