उत्तरकाशी। गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही यात्रियों से भरी बस गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 7 लोगों के मौत की खबर है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर 27 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बस में सभी यात्री गुजरात के हैं।
हादसा रविवार देर शाम होना बताया जा रहा है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई। बस संख्या UKO7PA- 8585 गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही थी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंची। वही हादसे की सूचना प पलिए एसटी. आगगम की टीमें रेस्तरा के लिए पटंची। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। उनके नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चला, जिसमें 27 यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए भटवाड़ी अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है। बस में 35 यात्री सवार बताए जा रहे है।
मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।