देहरादून। दून यूनिवर्सिटी देहरादून में चल रहे तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्तराखंड रंगारंग कार्यक्रम में श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छिद्दरवाला के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक गढ़वाली नाटक प्रस्तुत किया गया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
साई बाबा इंटरनेशनल स्कूल छात्रों ने वीर नायक माधव सिंह भंडारी के त्याग और बलिदान पर गढ़वाली संवादों के माध्यम से अपनी संस्कृति को प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में माधव सिंह भंडारी पहाड़ का सीना चीरकर नदी का पानी अपने गांव लेकर आए थे। गांव में नहर लाने के उनके प्रयास की यही कहानी को दर्शाया माधव सिंह भंडारी गढ़वाल की कथाओं का अंग रहे हैं। अध्यापिका आभा पोखरियाल एवं देनु के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने इस नाटक को प्रस्तुत किया। नाट्यमंचन में प्रियांशु, रविंद्र, अध्ययन, रोबिन, सृष्टि अनुषा, नंदीश एवं शैलजा ने अभिनय की सशक्त प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन एवं प्रबंधक अनुराग शर्मा ने सभी बच्चों और अध्यापकों को बधाई दी।
इस स्कूल के बच्चों ने सशक्त अभिनय से दर्शकों का दिल मोहा! प्रथम पुरस्कार जीता
