डोईवाला, 25 अगस्त। पब्लिक इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की ब्लास्टियो ने देश की सरहदों पर एस्टीकेट वीर सैनिकों के लिए राखियां तैयार करने का अधिकार प्राप्त किया है।
शुक्रवार को विद्यालय में 29 यूके एनसीसी बटालियन के सेंचुरीदार अजय थापा, हवलदार रोशन सिंह ने अपने हाथों से आयोजित दो सौ राखियो का पीच सूपा का उद्घाटन किया। राखियाँ भेजी जाती हैं, जब हम अपने घर में त्योहार के उल्लास में डूबे होते हैं, हमारी जवान सीमा पर छुट्टी से डेटा मिलता है, ऐसे में हमें उनके प्रति अपने मन में सम्मान का भाव रखना चाहिए। इस मौके पर एनसीसी के कैप्टन आलोक जोशी, हिंदी विभाग के अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, लेफ्टिनेंट रत्नेश कुमार, सुदेश सहगल, तेजवीर साह, हीरा काला, के अलावा माही, कोमल, अहाना, प्रिस, पंकज, कर्ण आदि छात्र मौजूद थे।