ऋषिकेश। जर्मन डेवलपमेंट के माध्यम से मंजूर सीवर योजना और कई बार हो चुके सर्वे के बाद भी शहर में नई लाइन और वंचित इलाकों में सीवर सुविधा बहाल नहीं हो सकी है। जनहित से जुड़े मामले को उठाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि ने जिम्मेदार विभाग से जवाब मांगा की आखिरकार सिविल लाइन बिछाने का कार्य कब शुरू होगा
शुक्रवार को नगर निगम के पार्षद शिवकुमार गौतम के नेतृत्व में क्षेत्रवासी डीजीबीआर चौक स्थित परियोजना प्रबंधक निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा ऋषिकेश कार्यालय पहुंचे। यह उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि नगर निगम क्षेत्र में जर्मन डेवलपमेंट के माध्यम से सीवर लाइन का कार्य होना था, वह आज तक शुरू नहीं हो पाया। जर्मन डेवलपमेंट द्वारा कार्य आरंभ होने को सुनते-सुनते आज लगभग 8 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक विभाग द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। जबकि शहर की सभी सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। क्षमता भी बहुत है, क्योंकि 40 वर्षों पहले लगभग सीवर लाइन डाली गई थी उस समय क्षेत्र की आबादी नाम मात्र थी उस समय की अपेक्षा से आज आबादी 20 गुना बढ़ चुकी है। नगर निगम में शामिल ग्रामीण इलाके भी सीवर सुविधा से वंचित है, जबकि यहां लाइन बिछाने के लिए कई बार सर्वे भी हो चुका है। लेकिन, समस्याएं जस की तस है।
पार्षद ने कहा कि भारी बरसात को देखते हुए शहर में सीवर लाइन पाइप 18 इंच व 24 इंच के पाइप ही डाले जाएं, जिससे अधिक बरसात होने पर जलभराव की समस्या से निपटा जा सके। बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार वर्मा ने शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर नामित पार्षद राजू नरसिंहा , संजीव पाल, नंदकिशोर जाटव व महामंत्री अभिनव पाल मौजूद रहे।