श्यामपुर 5 सितंबर। न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी खड़क माफ और आसपास के गांव के छात्र-छात्राएं 12वीं की पढ़ाई गांव में ही पूरी कर सकेंगे। गांव में ही संचालित नालंदा शिक्षण संस्थान को इंटरमीडिएट अक्षय संचालित करने की मान्यता मिल गई है।
मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर नालंदा शिक्षण संस्थान के नालंदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की इंटरमीडिएट कक्षाओं का शुभारंभ देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने किया। उन्होंने कहा कि नालंदा शिक्षण संस्थान सन 1989 से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में जो भी छात्र छात्रा सर्वोत्तम नंबर से उत्तीर्ण होंगे उन्हें वह अपने क्षेत्र के मेधावी छात्रों के साथ भारत दर्शन पर ले जाएंगे। इस दौरान विधायक ने शिक्षकों व मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया। राज्य हाई स्कूल परीक्षा में 21वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र साहिल चौहान को भी सम्मानित किया।
मौके पर शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर उपाध्याय, प्रधानाचार्य भारती शिक्षा निकेतन जटे सिंह चौहान, मानवेन्द्र कंडारी, शान्ति प्रसाद थपलियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय व विमला नैथानी, डीएस कंडारी, प्रधानाचार्य जीआईसी. खदरी विक्रम सिंह नेगी, सुबोध रावत, इसम सिंह सैनी, पुष्पा कलूड़ा, वीरेन्द्र रयाल, प्रवेश सकलानी, योगिता भट्ट, मनीषा रयाल, पूनम ध्यानी, लवली रतूड़ी, टेक सिंह राणा, दिनेश पंवार आदि मौजूद रहे।