ऋषिकेश 5 सितंबर। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को परिवहन विभाग ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 1 सितंबर से 15 सितंबर तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम चलेगा। इसके तहत परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा मंगलवार को प्रवर्तन कार्रवाई के साथ-साथ आवास-विकास ऋषिकेश में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं गौरा देवी चौक नटराज पर स्थित मैक्स सुमो कमांडर यूनियन के पदाधिकारी एवं चालकों सहित यूनियन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक रमेश अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। बिना लाइसेंस के वाहन का संचालन न करना, चौपहिया वाहन का संचालन करते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करना, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना, निर्धारित गति से अधिक वाहन का संचालन न करना, मानसिक/शारीरिक रूप से अस्वस्थ वाहन चालक द्वारा वाहन का संचालन न करना, सड़क सुरक्षा संबंधी रोड साइन की जानकारी देना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। मौके पर प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, उप प्रधानाचार्य सतीश चौहान, सुमो यूनियन अध्यक्ष बलवीर नेगी, सचिव राधेश्याम व्यास जी, कोषाध्यक्ष दिनेश कोठियाल, सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद, कमल बंसल, परिवहन आरक्षी प्रियंका आदि उपस्थित रहे।