ऋषिकेश, 6 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में डेंगू लगातार डंक मार रहा है। बुधवार को जल भराव से प्रभावित गंगानगर में 30 वर्षीय महिला समेत अन्य इलाकों के 6 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले।
सरकारी अस्पताल की ओपीडी में पिछले दो सप्ताह से तेज बुखार, सिरदर्द की शिकायत, मांसपेशियों, जोड़ों में दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते की शिकायत लेकर लोग आ रहे हैं। डाक्टर डेंगू की आशंका के चलते पैथोलॉजी जांच कराने की सलाह दे रहे हैं।
बुधवार को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश की पैथोलॉजी लैब में सुबह से ही डेंगू की जांच कराने वाले मरीजों की भीड़ रही। दोपहर तीन बजे के बाद पैथोलॉजी रिपोर्ट जारी हुई, इसमें पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण जल भराव से प्रभावित गंगानगर इलाके की एक 30 वर्षीय महिला में डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि रेलवे रोड में 25 वर्षीय पुरुष, स्वर्ग आश्रम में 61 वर्षीय पुरुष, कल की ढाल ऋषिकेश में 50 वर्षीय महिला, पुराना बद्रीनाथ मार्ग जयराम आश्रम में 17 वर्षीय युवती और श्यामपुर के गुलजार फॉर्म में 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। 30 लोगों ने एलाईजा जांच कराई थी।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके चंदोला ने बताया कि डेंगू को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम प्रशासन के साथ अभियान चलाया जा रहा है।
ऋषिकेश में डेंगू के 6 ओर नए मरीज बढ़े! आशंका पर 30 ने कराया था एलाईजा टेस्ट
