ऋषिकेश 11 सितंबर। अब वकालत के मास्टर डिग्री (एलएलएम) की पढ़ाई ऋषिकेश में कर सकेंगे। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में पाठ्यक्रम का विधिवत शुभारंभ 20 सितंबर को किया जाएगा। एलएलएम में सीटों की संख्या 60 होगी, यह कोर्स दो वर्ष की अवधि का 4 सेमेस्टर का होगा। फीस 24 हजार प्रति सेमेस्टर होगी।
यह जानकारी विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस के एलएलएम संयोजक प्रो. डीसी गोस्वामी ने दी है। उन्होंने बताया कि फस्ट कम फस्ट सर्व के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। इच्छुक प्रवेशार्थी 20 सितम्बर से पहले भी आकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा एक प्रयास किया गया जिसमें एक मात्र ऋषिकेश परिसर में इस कोर्स को संचालित करने हेतु चयन किया गया। एलएलएम में प्रवेश के लिए 5 वर्षीय बीएएलएलबी उत्तीर्ण अथवा तीन वर्षीय एलएलबी उत्तीर्ण या समकक्ष डिग्री प्राप्त 50 प्रतिशत वाले सामान्य वर्ग के छात्र प्रवेश ले सकते हैं।आरक्षित वर्ग के छात्रों को आरक्षित वर्ग हेतु जारी प्राविधान प्रवेश में लागू होंगे। प्रथम बार संचालित इस द्विवर्षीय कोर्स हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्राविधानोंनुसार अध्यापन परिषद द्वारा पाठ्यक्रम तैयार करा दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में कानूनी शिक्षा उपलब्ध करायी जाने का पहली बार प्रयास किया जा रहा है, जिसका लाभ सम्पूर्ण उत्तराखण्ड एवं गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जनपदों के छात्रों प्राप्त होगा। परिसर के प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह रावत ने विश्वविद्यालय के इस पाठ्यक्रम संचालन की दशा में सकारात्मक प्रयास किये जाने की बात कही गयी।