ऋषिकेश। शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल टिहरी विस्थापित काॅलोनी, ऋषिकेश को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। देहरादून में मंथन वेलफेयर सोसायटी एवं कुुसुम कांता फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय प्रबन्धक लक्ष्मण सिंह चौहान एवं प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज को ज्ञान गंगा सम्मान- 2023 से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान ने कहा विद्यालय परिवार को ज्ञान गंगा सम्मान से सम्मानित किया। सम्मान से विद्यालय परिवार के लिए गौरवान्वित का पल है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में कुसुम कांता फाउण्डेशन की संस्थापक सुश्री विदुषी निशंक, मंथन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनोज अंथवाल आदि उपस्थित थे।