खुले में कूड़ा फेंकने वालों खैर नहीं! सीसीटीवी कैमरे करेंगे निगरानी पालिका बोर्ड में प्रस्ताव पारित

ऋषिकेश 11 सितंबर। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला बोर्ड की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने को लेकर सार्वजनिक स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, खारास्त्रोत में पार्किंग का विस्तारीकरण और जानकी झूले के समीप रेहड़ी, पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन के तहत प्लेटफार्म बनाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सोमवार को पालिका सभागार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में निकाय हितों को लेकर 16 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि निकाय क्षेत्रान्तर्गत कई जगहों पर खुले में अज्ञात लोगों के द्वारा लगातार कूड़ा डाला जा रहा है, इसके निगरानी के लिए और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने अति आवश्यक हैं, इसके अंतर्गत पुलिस विभाग के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने की जगहों को चिन्हित किया गया है, शीघ्र ही संपूर्ण निकाय क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। सभासद गजेंद्र सजवाण ने 14 बीघा पुल के समीप लगातार बढ़ते हुए वाहनों के पार्किंग हेतु निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिस पर कैबिनेट मंत्री शीघ्र निकाय को डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने हेतु निर्देशित किया। सभासद बिरेंद्र चौहान ने बताया कि ढालवाला-भजनगढ़ मार्ग पर बीते दिनों आई आपदा के कारण पहाड़ से लगातार मलबा नीचे आ रहा है, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने आपदा के दृष्टिगत कार्यों को शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया। सभासद बिन्नो चौहान ने शीशम झाड़ी में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण की मांग रखी, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने लोनिवि के जेई को तत्काल कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया। सभासद विनोद सकलानी ने ढालवाला सुमन पार्क में श्रीदेव सुमन की मूर्ति स्थापित किए जाने की मांग रखी, जिसे सर्वसम्मति से बोर्ड में पारित किया गया।
मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, सभासद मीनू, सुभाष चौाहन, वंदना थलवाल, सुषमा नेगी, बबीता रमोला, मनोज बिष्ट, धर्म सिंह, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, वरिष्ठ सहायक बेताल सिंह, लिपिक प्रकाश अवस्थी, लिपिक विकास सेमवाल, एसडीओ यूपीसीएल एनएस नेगी, परियोजना प्रबंधक अनुरक्षण इकाई गंगा एसके वर्मा, सिंचाई विभाग जेई आशीष कोंडल, रेंज अधिकारी शिवपुरी विवेक जोशी, लोनिवि एई अश्वनी यादव, अवर अभियंता रूपेश भट्ट आदि उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़िए…..स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित

बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रोत्साहन राशि का चेक देकर सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि पर्यटन हेतु प्रतिवर्ष देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में सैलानी नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में पहुंचते हैं। पर्यावरण मित्रों के सहयोग एवं मेहनत से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला स्वच्छ एवं सुन्दर बनी हुई है, वर्तमान में पालिका कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रों के सहयोग से पालिका ने स्वच्छता फीडबैक में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

खतरे में है खाराश्रोत, शीघ्र करवाओं पुश्ते का निर्माण
बोर्ड बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने खाराश्रोत में बीते दिनों आई आपदा का मुद्दा भी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के समक्ष रखा। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि खाराश्रोत के उपर अभी तक ओआईएमटी संस्थान की ओर से पुश्ता निर्माण नहीं करवाया गया है, जिस कारण यहां लगातार खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों खाराश्रोत निवासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर ओआईएमटी संस्थान का घेराव भी किया था, मगर इतने दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने ओआईएमटी के डायरेक्टर को फोन पर जमकर फटकार लगाई, साथ ही समस्या के समाधान हेतु शीघ्र उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद