उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हादसे से नहीं थम रहे हैं। शुक्रवार शाम उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर विहार आश्रम बिशनपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि चालक समय दो घायल हैं। कार में छह लोग सवार होना बताए जा रहे हैं।
जानकारी मुताबिक कार गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रहा थी। उत्तरकाशी के भटवाड़ी क्षेत्र में विहार आश्रम बिशनपुर के पास हुए हादसे के बाद पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने मृतकों की पहचान इंदिरा देवी (51) पत्नी उत्तम सिंह निवासी द्वारी तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी, करणपाल निवासी तहसील भटवाड़ी, आशा देवी (41) पत्नी मंगल दास निवासी ग्राम द्वारी, धर्म सिंह निवासी द्वारी के रूप में कराई है। जबकि कार चालक आदित्य रावत (26) पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम द्वारी तहसील भटवाड़ी, लुदूर सिंह (20) पुत्र योगेश निवासी द्वारी हैं। सूचना पाकर जिला अधिकारी अभिषेक रोहेला ने आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर रावत एवं बचाव कार्य की निगरानी करते हुए घटना की जानकारी ली।