रानीपोखरी 26 सितंबर। थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेराह महिला का मोबाइल लूटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने दौड़-धूप कर 48 घंटे में धर दबोचा।
रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक रानीपोखरी निवासी रूचि पुंडीर पत्नी विजयपाल पुंडीर घबराई हुई थाने पहुंचकर आप बीती सुनाई। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर दोपहर घर की ओर आ रही थी। इसी बीच पीछे से तेजी से आए बाइक सवार उसके हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। जब तक शोर मचाती बदमाश आंखों से ओझल हो गए। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रानीपोखरी थाना प्रभारी उत्तम चंद रमोला ने तत्काल 50/23 धारा 392 ipc पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक रघुवीर कपरवान को सौंपी।
मोबाइल लूट कांड के खुलासे में जुटी पुलिस को मंगलवार को उसे समय सफलता मिली, जब बड़कोट मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी में उनके के पास से लूटा गया मोबाइल, आधार कार्ड और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। थाना प्रभारी ने हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे की पहचान गौरव पुत्र राजू, सनी लोकमन सिंह निवासी पुराकला थाना बीननगर, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई। पुलिस ने बताएगी दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यहां सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने महिला से मोबाइल लूटा! हरकत में आई पुलिस ने दबोचा
