देहरादून, ऋषिकेश क्षेत्र में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
देहरादून/ऋषिकेश। मंगलवार दोपहर उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए जिससे अफरा तफरी माहौल रहा। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। मंगलवार दोपहर करीब 2बजकर 54 मिनट पर देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश, श्यामपुर आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। घरों में मेज के ऊपर की पानी की बोतल आदि सामान अचानक हिलने लगे, जिससे लोगों को समझते देर नहीं लगी कि भूकंप के कारण ऐसा हो रहा है। अनहोनी की आशंका के चलते लोग घरों से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि नेपाल भूकंप का केंद्र रहा जिससे दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तराखंड तक धरती कांप उठी। भूकंप की तीव्रता 6.2 नापी गई है। लगभग डेढ मिनट तक दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तराखंड और लखनऊ तक भूकंप के झटके महसूस किए गए है।