उत्तराखंड में भूकंप से अचानक डोली धरती! दहशत में लोग घरों, ऑफिसों से बाहर दौड़ पड़े

देहरादून, ऋषिकेश क्षेत्र में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

देहरादून/ऋषिकेश। मंगलवार दोपहर उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए जिससे अफरा तफरी माहौल रहा। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। मंगलवार दोपहर करीब 2बजकर 54 मिनट पर देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश, श्यामपुर आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। घरों में मेज के ऊपर की पानी की बोतल आदि सामान अचानक हिलने लगे, जिससे लोगों को समझते देर नहीं लगी कि भूकंप के कारण ऐसा हो रहा है। अनहोनी की आशंका के चलते लोग घरों से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि नेपाल भूकंप का केंद्र रहा जिससे दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तराखंड तक धरती कांप उठी। भूकंप की तीव्रता 6.2 नापी गई है। लगभग डेढ मिनट तक दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तराखंड और लखनऊ तक भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद