ऋषिकेश 7 अक्टूबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में शराब तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान देसी विदेशी ब्रांड की शराब से लदी कार को पकड़ा है, जबकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अज्ञात के खिलाफ एक्साईज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शराब तस्करी की मिल रही शिकायत के आधार पर हरिद्वार बायपास मार्ग स्थित मनसा देवी फाटक के पास सघन चेकिंग के अभियान के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UK07AA9675 को रोकने का प्रयास किया। इस बीच चालक कार को जंगल की तरफ छोड़कर भाग निकला। अंधेरे में काफी दूर से पीछा करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला।
पुलिस ने कार के भीतर से 12 पेटी अंग्रेजी, देशी शराब बरामद की, जिसमें 3 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की, 3 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की और 6 पेटी देशी शराब जाफरान है।
कोतवाल केआर पांडेय ने बताया कि चेकिंग देर शाम की थी, जिससे चालक अंधेरा फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। अज्ञात की विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह, हेड कांस्टेबल अमित राणा, कांस्टेबल नीरज, नंदकिशोर शामिल रहे।