ऋषिकेश 8 अक्टूबर। यमकेश्वर में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पटना जूनियर हाईस्कूल की छात्रा इशिका ने गोला फेंक और प्रियांशु ने मानचित्र में बाजी मारी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे खिलाड़ी 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक श्रीनगर में होने वाली जनपद रैली में प्रतिभाग करेंगे।ऑक्टोबर से 14 अक्टूबर तक श्रीनगर में होने वाली जनपद रैली में प्रतिभाग करेंगे।
ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन गंगा भोगपुर के वंदे मातरम मिशन स्कूल के क्रीड़ा प्रांगण में हुआ। प्रतियोगिता में ब्लॉक के 8 संकुल केन्द्रों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल पटना से कुमारी इशिका ने जूनियर हाईस्कूल स्तर गोला फेंक व प्रियांशु ने मानचित्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पटना के अन्य छात्र कार्तिक का कबड्डी और खुशी का चयन खो-खो खेल के लिए जनपद प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
इससे पहले खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरएस तोमर व उमाशंकर ने किया।
मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह रावत, बलवीर सिंह, महेश चितकारिया, महेंद्र सिंह, कुंवर राणा, मनोज राणा, मनोहर जोशी, दिग्विजय तोमर, कुलदीप असवाल, लक्ष्मी, सुषमा, अमर सिंह, अशोक क्रेजी, फूलबाला, ज्योति, रीता आदि मौजूद रहे।