देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दुखद हादसा हो गया है। कार और कंटेनर की भीषण टक्कर में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई है। जबकि, कार में सवार साथी गंभीर घायल है। घायल को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक हाथीबड़कला में सेंट्रियो मॉल के सामने बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार एक कार सामने से आ रहे कंटेनर से जा टकराई। हादसे में कार में बैठे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कार चला रहे सृजन पांडे को मृत घोषित कर दिया, जबकी कार में सवार दूसरे व्यक्ति सिद्धार्थ मेनन का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत सृजन पांडेय थल सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त थे। वहीं, कंटेनर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दुखद: हादसे में सेना के कैप्टन की मौत! कार और कंटेनर में भीषण टक्कर
