ऋषिकेश। यहां एक किशोरी के साथ दुष्कर्म और उसके गर्भवती होने की घटना सामने आई है। पेट में दर्द होने पर इसका खुलासा हुआ। गर्भवती किशोरी ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात युवक के खिलाफ संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शहर निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची। जांच के दौरान चिकित्सक ने बताया कि यह सामान्य दर्द नहीं है, किशोरी के गर्भवती होने की वजह से यह दर्द हो रहा है चिकित्सक की बातें सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए।
इस जानकारी के बाद सकते में आए परिजन काफी देर तक उलझन में रहे कि आखिरकार अब क्या करें। इस बीच इस बीच डॉक्टर ने किशोरी की हालत नाजुक बताते हुए एम्स के लिए रेफर कर दिया। जहां किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने बताया कि पूछताछ में किशोरी ने जनवरी माह में एक अज्ञात युवक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई है। पुलिस ने मामले में मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की विवेचना कोतवाली में तैनात महिला उप निरीक्षक को सौंपी गई है।