ऋषिकेश 13 अक्टूबर। चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में उत्पाती बंदरों और सड़कों पर आवारा घूमते मवेशी लोगों के लिए सिर दर्द बने हैं। इस समस्या से निजात जाने के लिए कांग्रेसी और स्थानीय लोगों ने नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। एक स्वर में मुख्य नगर आयुक्त से निराश्रित पशुओं और उत्पाती बंदरों से मुक्ति दिलाने की मांग की। प्रभावी कार्रवाई नहीं होने कार्यालय में तालाबंदी जैसे आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह मियां के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सड़कों पर जहां-तहां घूमने वाले निराश्रित, आवारा गाय, सांड, बैल और उत्पाती बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत सडकों पर लावारिस पशु गाय, सांड खुलेआम घूम रहे हैं, जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं। इसी तरह हर गली मुहल्ले की सड़कों पर लावारिस कुत्ते घूम रहे हैं, जो आने-जाने वाले लोगों पर हमला कर चोटिल कर रहें हैं। साथ ही बन्दरों ने अपना आतंक मचा रखा है। इन लावारिस पशुओं की वजह से लोगों पर जान का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन निगम प्रशासन उक्त समस्या के निराकरण के लिये कोई भी प्रयास नहीं कर रहा है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा व यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव इमरान सैफी ने कहा कि हम समस्त महानगर कांग्रेसजन ऋषिकेश आपसे मांग करते हैं कि अगर आपके द्वारा उक्त गंभीर समस्या का शीघ्र संज्ञान लेकर लावारिस जानवरों का जनहित में निराकरण नहीं किया जाता तो हम कांग्रेसजन आंदोलन को बाध्य होंगे।
प्रदर्शनकारियो ने समस्या के बाबत मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल को मांग पत्र सौंपकर जल्द उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की।
प्रदर्शन में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद जगत सिंह नेगी, भगवान सिंह पंवार, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, सुधीर राय, नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, महन्त विनय सारस्वत, राहुल रावत, अशोक शर्मा, चंदन सिंह पंवार, प्यारे लाल जुगराण, वैशाख सिंह पयाल, विक्रम भंडारी, ललित मोहन मिश्र, ओम सिंह पंवार, मधु मिश्रा, मधु जोशी, सरोज, राजेन्द्र नवानी, रुकम पोखरियाल, मयंक पाल, पप्पी अधिकारी, योगी सिद्धांत सारस्वत, नटवर श्याम, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
उत्पाती बंदरों और आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाएं! नगर निगम में गरजे लोग
