छात्र संघ चुनाव: एनएसयूआई ने अध्यक्ष और विवि प्रतिनिधि उम्मीदवार के नामों की घोषणा की! इन पर खेला दांव
ऋषिकेश 31 अक्टूबर। कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन एनएसयूआई ने आगामी छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोहित नेगी और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उम्मीदवार यश गर्ग होंगे। मंगलवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में छात्र संघ चुनाव तैयारी को लेकर बैठक में नसूया के प्रदेश प्रभारी अक्षय लाकड़ा और प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने ऋषिकेश पीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए संगठन के अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। इस दौरान संगठन कार्यकर्ताओं ने अधिकृत प्रत्याशियों का फूल माला से स्वागत किया और छात्र संघ चुनाव में जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की।
मौके पर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय, महिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मधु जोशी, लल्लन राजभर, पूर्व प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, पार्षद जगत सिंह नेगी, युका प्रदेश महामंत्री एवं NSUI के पूर्व रास्ट्रीय संयोजक अभिनव सिंह मलिक, पूर्व प्रदेश महासचिव अजय धीमान, दीपक वर्मा, सौरभ नैथानी, छात्र संघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम भारद्वाज, सेवादल सोशल मीडिया के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौरव भारती, विकास केवट, श्याम शर्मा, आयुष चौहान आदि मौजूद रहे।
छात्र संघ चुनाव: एनएसयूआई ने अध्यक्ष और विवि प्रतिनिधि उम्मीदवार के नामों की घोषणा की! इन पर खेला दांव
