ऋषिकेश 26 नवंबर। चौथी ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता रविवार से शुरू हुई। पहले दिन हुए विभिन्न रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दमखम दिखाया।
रविवार को पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय चौथी ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने किया। उन्होने कहा कि देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है, जरूरत है उन्हें निखारने की। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने कहा खेलो से बच्चो में अनुशासन आता है। कराटे कला को आत्मरक्षा का एक अचूक शास्त्र बताया।
इंटरनेशनल शितो-रियू कराटे आर्गेनाइजेशन के कोच और प्रतियोगिता आयोजक विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर समेत 300 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रतियोगिता निदेशक शिहान राजकुमार चौहान, प्रवीण कुंडु, हर्षपाल, अनुराग, राजेन्द्र गुप्ता, मनोज रावत, सूरज चौहान, सहित सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे।