ऋषिकेश 28 नवंबर। मुनिकीरेती क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। नगर पालिका अध्यक्ष रोशन थोड़ी ने एमडीडी के सहायक अभियंता पर अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए संबंधी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
नगर पालिका अध्यक्ष मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी ने मुनिकीरेती थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने सोमवार 27 नवंबर को MDDD के सहायक अभियंता सुजीत रावत को जन समस्या संबंधी भवन निर्माण जानकारी प्राप्त करने के लिए 3 बार कॉल की गई परंतु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। लगातार चौथी बार कॉल करने के उपरांत उन्होंने कॉल उठाया, जिसमे मेरे द्वारा सहायक अभियंता से जनसमस्या भवन निर्माण के संबंध में वार्ता की गई। वार्ता के दौरान उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आप द्वारा भवन निर्माण कार्य को रोका गया है। पालिकाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उसके संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहा तो सहायक अभियंता ने जानकारी को सही न बताकर मुझसे अभद्र शब्दों में बात की। कहा कि तुम कौन होते हो पूछने वाले एवं सही जानकारी नहीं दी गई। उसके उपरांत फोन डिस्कनेक्ट हो गया। पालिका अध्यक्ष रतूड़ी ने बताया कि रावत के द्वारा मुझे पुनः कॉल कर मेरे साथ गली गलौज एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग कर चोर एवं चोर बेईमान कहा। यही नहीं कहा कि सभी जनप्रतिनिधि चोर होते है। नगर पालिका चोर होती है इन शब्दों का प्रयोग कर मुझसे वार्ता की गई और यह भी कहा गया कि आप हमेशा चोरी का कार्य करते हैं। इस दौरान मेरे पालिका के कार्मिक दीपक कुमार भी मौजूद रहे।
पालिका अध्यक्ष आरोप लगाया कि यह भी ज्ञात हुआ है कि सहायक अभियंता रावत अन्य व्यक्तियों के साथ भी यह ऐसा ही रवैया अपनाते है। उनके द्वारा अपने क्षेत्र के अतिरिक्त भी अन्य क्षेत्रों में जाकर इसी प्रकार भवन निर्माण के कार्य को जानबूझकर रोका जाता है एवं जिसको मर्जी आती है उसको रोकते हैं जिसको मर्जी नहीं आती उसको नहीं रोकते हैं। आरोप लगाया कि यह अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त है। पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने तहरीर के माध्यम से बताया कि सहायक अभियंता की बातों से बहुत ठेस पहुंची है और मेरी मानहानि हुई है। मेरे विभाग को ठेस पहुंची है। मामले में संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा डालकर कार्रवाई करने की मांग की है।