ऋषिकेश 19 फरवरी। कोतवाली पुलिस ने शहर के चर्चित नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 20.58 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़े नशा तस्कर के खिलाफ पहले भी चार दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष-2025 तक राज्य को नशामुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस का नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अपराध और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में तीर्थनगरी ऋषिकेश में नशा तस्करों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार को चलाए गए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश पुलिस ने नाव घाट के पास से एक नशा तस्कर को 20.58 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार नशा तस्कर की पहचान गुरुचरण उर्फ मुन्ना पुत्र सुभाष निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में कराई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक शहर के चर्चित नशा तस्कर के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कुल 47 अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस टीम में त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार, कांस्टेबल तेज सिंह, दिनेश मेहर, कुलदीप, विकास शामिल रहे।