लखनऊ। उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को जोर का झटका धीरे से लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा को छोड़ दिया है। वे 22 फरवरी को अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे।
अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आखिरकार समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने पार्टी महासचिव के पद से त्यागपत्र दिया। यही नहीं उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भेज दिया है।उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा कि मेरे पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के कारण में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग-पत्र दे रहा हूं। समाजवादी पार्टी को टाटा करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश ने समाजवादी विचारधारा को आगे नहीं बढ़ाया और ना ही मुलायम सिंह के रास्ते पर चले।
महासचिव का पद छोड़ने के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।