ऋषिकेश 7 मार्च। सामाजिक और रचनात्मक कार्य से सरोकार रखने वाले लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से निशुल्क आयुर्वेदिक हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें 110 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वहीं, प्राथमिक विद्यालय में को शिक्षण सामग्री वितरित की।
गुरुवार को रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक हेल्थ चेकअप कैंप का उद्घाटन संस्था सचिव परमजीत सिंह डंग ने किया।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि इस मौसम में सर्दी खांसी से संबंधित बीमारियां बहुत हो रही है तथा कोविड के बाद से आम आदमी का प्रतिरोधक क्षमता भी कम हुई है। 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अधिक विभिन्न बीमारियों का सामना कर रहे हैं, इसी के दृष्टिगत क्लब की ओर से एक हेल्थ चेकअप कैंप लगाया, जिसमें डॉ नीरज कोठियाल और उनकी टीम ने 110 लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें आयुर्वेद संबंधी जानकारी दी।
मौके पर विनोद बिष्ट, विनीत चावला, महेश किंगर, दिनेश अरोड़ा। कपिल गुप्ता, जगदीश पनेसर, रजत भोला, किशोर मेहता, मुकेश अग्रवाल, अमित सूरी, तरूण प्रभाकर, जगमीत सिंह, मन्नू भाटिया, नीलम आदि उपस्थित रहे।
वहीं, लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा शिवाजी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के टूटे हुए फर्श की मरम्मत करवाई। साथ ही बच्चों को लेखन संबंधी सामग्री भी प्रदान की। क्लब संस्थापक ललित मोहान मिश्र ने बताया कि क्लब लगभग 15 वर्षों से उक्त विद्यालय में फर्नीचर, कंप्यूटर, स्वेटर, जूते, रंग रोगन, शिक्षण सामग्री आदि देता आ रहा है। गत दिनों विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में देखा कि स्कूल का फर्श काफी जीर्णशीर्ण अवस्था में है , इसी कि देखते हुए क्लब द्वारा फर्श को ठीक करने का निर्णय किया गया।