ऋषिकेश 18 मार्च। तीर्थनगरी ऋषिकेश की हृदयस्थली त्रिवेणी घाट पर उसे समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच में बने टापू में तेलंगाना के दो सगे भाई समेत तीन पर्यटक चारों ओर पानी से घिर गए। खुद को संकट में देख मदद के लिए चीखे चिल्लाए। इस बीच फरिश्ता बनकर आए आपदा राहत दल एवं जल पुलिस के जवानों ने एडम में साहस का परिचय देते हुए टापू में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित पानी से बाहर ले आए। जान सलामती तेलंगाना के पर्यटकों ने रेस्क्यू टीम का आभार जताया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 2:10 पर त्रिवेणी घाट पर गंगा में स्नान कर रहे तीन पर्यटक अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने पर नदी के बीच बने टापू में फंस गए, जो तेलंगाना से घूमने ऋषिकेश आए हुए थे। घाट पर मौजूद लोगों की सूचना पर आपदा राहत बल और जल पुलिस के जवान रेस्क्यू उपकरण के साथ मौके पर पहुंचे और टापू में फंसे पर्यटक आदि (30) उसके भाई कृष्णा (25) पुत्र उपेंद्र, रूबेन (17) पुत्र डेविड निवासी 2-108/4 मारुति नगर बोरड उप्पल हैदराबाद, तेलंगाना को पानी से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम टापू में फंसे तीनों पर्यटकों को पानी से सुरक्षित निकालकर बाहर ले आई।
रेस्क्यू टीम में आपदा राहत बल के हेड कांस्टेबल उत्तम भंडारी, कांस्टेबल दिवाकर फूलोरिया, महेश कुमार, जगमोहन सिंह, जल पुलिस से हेड कांस्टेबल चैतन्य त्यागी, हरीश सिंह गुसाईं, गोताखोर विनोद सेमवाल शामिल रहे।
नेशनल खबर-11 के यूट्यूब चैनल में देखिए तेलंगाना के पर्यटकों को बचाने का लाइव रेस्क्यू