ऋषिकेश 19 मार्च। मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। नदी में सर्च ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आया था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को लक्ष्मणझूला ध्रुव घाट पर दोस्तों के साथ नहाते समय एक युवक पानी की तेज बहाव में आकर डूब गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ ढालवाला के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस की मदद से गहरे पानी में लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
डीप डाइवर मातबर सिंह द्वारा 15 से 20 फीट गहरे पानी से युवक को तलाश किया। युवक को बाहर निकालकर तत्काल ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने मृत युवक की पहचान निखिल शाही (17) पुत्र रमेश शाही निवासी शहीद विकास गुरुंग स्मारक गुमानीवाला, ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया कि निखिल अपने अन्य छह साथियों के साथ लक्ष्मणझूला तपोवन स्थित ध्रुव घाट पर नहा रहा था।
मुन्नी
मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।