रुद्रपुर 1 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में आज मंगलवार को रैली के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर में चुनावी रैली करेंगे। चुनावी रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सोमवार को पुलिस लाइन में आला अधिकारियों ने ब्रीफ किया। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से रुद्रपुर और किच्छा क्षेत्र को नो ड्रोन फ्री जोन घोषित कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दो मार्च को पीएम मोदी की रैली के लिए 18 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 14 एडीशनल एसपी, 6 एसपी, पांच प्लाटून पीएसी के साथ जनपद और गैर जनपद के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल लगाए गए हैं। अर्धसैनिक बल भी पीएम की सूरक्षा में तैनात रहेंगे। पीएम की सुरक्षा पूरी तरह एसबीजी के मानकों के अनुरूप की जायेगी।
प्रधानमंत्री और भाजपा केै वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। पीएम की एक झलक पाने को लोग बेताब हैं। लिहाजा चुनावी रैली में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।