हरिद्वार 3 अप्रैल। उत्तराखंड में गंगा किनारे बसे शहरों में डूबने की घटनाएं नहीं थम रही है। तीर्थनगरी ऋषिकेश में पिछले एक पखवाड़े में गंगा में डूबने से जहां तीन युवक अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार में नहाते समय एक युवक गंगा में डूब गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ और जल पुलिस ने नदी में तलाशी अभियान चलाया लेकिन देर शाम तक पानी में लापता युवक का कुछ पता नहीं चल सका।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि डूबने की घटना बुधवार शाम करीब 3:30 बजे की है। बताया कि अल्मोड़ा से परिजनों के साथ धर्मनगरी हरिद्वार में आया एक युवक सप्त ऋषि चौकी के अंतर्गत परमार्थ घाट पर नहाने के लिए गंगा में उतरा। इस बीच पानी की तेज बहाव में आकर वह डूब गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ ढालवाला की टीम और जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। गहरे पानी में लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया कि देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ निरीक्षक ने पानी में लापता युवक की पहचान तनुज बिष्ट (26) पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम देव्याल, थाना भिक्यासैंण, जनपद अल्मोड़ा के रूप में कराई है। बताया कि रेस्क्यू के दौरान युवक के परिजन भी घटनास्थल मौजूद रहे।