ऋषिकेश 3 अप्रैल। देहरादून जनपद के अंतर्गत ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को कोतवाली ऋषिकेश में कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई की एक महिला का शव देहरादून मार्ग पर काली मंदिर से लगभग 400 मीटर आगे सड़क किनारे जंगल के पास पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सड़क किनारे जंगल के निकट एक महिला का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर मौके पर फोटो एवं वीडियोग्राफी की गई। मौके से ऐसा कोई वस्तु नहीं मिली जिससे शव की शिनाख्त हो सके। बहरहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश मोर्चरी में भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला का शव लगभग चार पांच दिन पुराना लग रहा है। उम्र 50 वर्ष के आसपास है। पहनावा काला कुर्ता नीला सलवार है। बताया कि प्रथमदृष्टया शव किसी विक्षिप्त महिला का प्रतीत हो रहा है। शव के पास दो पॉलिथीन बरामद हुई जिनके अंदर प्लास्टिक की खाली बोतले, कूड़ा करकट व कुछ बर्तन आदि है। शव की शिनाख्त के प्रयास एवं अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।