देवप्रयाग 4 अप्रैल। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सब्जी से भरा एक पिकअप वाहन अचानक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने वाहन से कूदकर जान बचाई। घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन ऋषिकेश से सब्जी लेकर हिंडोला खाल जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन ऋषिकेश से सब्जी लेकर हिंडोला खाल जा रहा था। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर साकनीधार, देवप्रयाग के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। तत्काल राहत बचाव शुरू किया। बताया कि पिकअप वाहन के खाई में गिरने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक रावत (22) पुत्र सोबन सिंह रावत निवासी जामनी खाल, टिहरी गढ़वाल के रूप में कराई है। एसडीआरएफ उप निरीक्षक ब्यासी नीरज चौहान ने बताया कि पिकअप वाहन में सवार दूसरे व्यक्ति ने वाहन से सड़क पर कूद गया जिससे उसकी जान बच गई। घायल होने पर उसे 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे के वजह की शुरू कर दी है।