ऋषिकेश 6 अप्रैल। नशे की रोकथाम को मुनिकीरेती थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र के मुख्य घाटों पर चलाए अभियान से हड़कंप स्थिति रही। पुलिस ने नशेड़ियों को घाटों से खदेड़ा और छोटी-छोटी मात्रा में नशा बेचने वाले के चालान की कार्रवाई की। पुलिस के कड़े तेवर देखकर घाट पर अनावश्यक रूप से बैठे कुछ लोग नौ दो ग्यारह हो गए।
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से समय से आस्था पथ तथा गंगा घाटों के किनारे मादक पदार्थों का सेवन करने आदि को लेकर जनता से मिल रही शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि मुनिकीरेती क्षेत्र में आस्था पथ, भरत घाट, जानकी पुल, श्मशान घाट, ओंकारानंद घाट, शत्रुघन घाट, स्वामीनारायण घाट आदि स्थानों पर देर रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया। गंगा घाट के किनारे नशा करने वाले तथा छोटी-छोटी मात्रा में नशे को बेचने वाले कथित साधुओं को घाटों से हटाया गया।
घाटों के किनारे अनावश्यक रूप से बैठने वाले संदिग्धों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा कुछ को हिदायत देकर छोड़ा गया।
अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडे, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत तथा चौकी प्रभारी जानकी पुल भंवर सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
नशाखोरी रोकने को चले अभियान से हड़कंप! यहां से नशेड़ियों को खदेड़ा
![](https://www.nationalkhabar11.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240406-WA0013.jpg)