ऋषिकेश 6 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन करीब आते ही चुनाव में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इसी क्रम में हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश में जनसंपर्क किया। शहर के बाजार और गलियों में पदयात्रा की और हाथ जोड़कर लोगों से जन समर्थन जुटाने का प्रयास किया।
शनिवार को हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ऋषिकेश शहर के बाजार में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का बिल को लेकर लोगों को हाथ जोड़ते नजर आए।पूर्व मुख्यमंत्री को स्वयं जनसंपर्क करते हुए देखकर साथ चल रहे कांग्रेसी भी उत्साहित नजर आए। जीत पक्की करने को लेकर साम-दंड-भेद की राजनीति के तहत जनसंपर्क के दौरान हरीश रावत ने एक स्थान पर पकोड़े तले और एक दुकान पर ग्राहकों को साड़ी भी बेची। अब देखना है कि पूर्व सीएम की यह आत्मीयता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट में तब्दील होगी। जनसंपर्क में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा , पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, ऋषि सिंघल, बृजभूषण बहुगुणा, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, चंदन सिंह पंवार, सुभाष जखमोला, राजेश शाह, मुकेश जाटव, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, सनी प्रजापति, ओम सिंह पवार, गौरव अग्रवाल, हिमांशु कश्यप, अतुल यादव शामिल रहे।